फतेहपुर: सपा का योगी सरकार पर बड़ा हमला, गड्ढा मुक्त योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला
निकाय चुनाव के मद्देनजर फतेहपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्रकार वार्ता के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। नरेश उत्तम ने कहा कि योगी राज आने के बाद प्रदेश गड्ढा युक्त हो गया है।
फतेहपुर: यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सारे प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है। इसी के मद्देनजर फतेहपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा प्रदेश अध्यक्ष सीएम योगी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गड्ढा मुक्त योजना में करोड़ो का घोटाला हुआ है
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी आम आदमी पार्टी
नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ महीने से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन यहां किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है। यूपी सरकार ने 15 जून तक प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी, लेकिन योगी राज आने के बाद प्रदेश गड्ढा युक्त हो गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर.. राज्य में लागू होगी चक्रानुक्रम आरक्षण व्यवस्था
नरेश उत्तम ने कहा कि गड्ढा मुक्त की योजना के मान पर योगी सरकार ने करोड़ो का घोटाला किया, जबकि सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश की सरकार में सड़कें ज्यादा अच्छी थी। प्रेस वार्ता के दौरान सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान, सपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, हाज़ी रज़ा सहित वरिष्ठ सपा नेताओं सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें।