फतेहपुर: बाइक सवार और स्कूल वैन में भीषण टक्कर, 5 घायल

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में सड़क पर हुए गड्ढा से बचने के चक्कर में पत्नी बच्चों के साथ जा रहा बाइक स्कूली बच्चों से भरी वैन से टकरा गई। हादसे में महिला सहित 5 बच्चे घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाइक और स्कूल वैन की टक्कर
बाइक और स्कूल वैन की टक्कर


फतेहपुर: (Fatehpur) जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ से कस्बे से ललौली की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढा (Pathholes) हो जाने से आज दोपहर करीब दो बजे के आस पास एक बाइक पर पत्नी और दो बच्चों को लेकर जा रहा बाइक (Bike) सवार अचानक गड्ढा आ जाने से दूसरी साइड चला गया। तभी सामने से आ रही स्कूली वैन (School Van) से जा टकरा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद वैन में सवार 9 बच्चों में चार बच्चे घायल हो गए और बाइक से उछलकर वैन का सीसा तोड़कर महिला अंदर घुस गई।जिससे महिला और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल रेफर

उसी समय रास्ते से निकल रही गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने हादसे के बाद वैन में फंसे घायलों को बाहर निकलते हुए पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 6 बच्चों को मामूली चोट आने पर इलाज के बाद घर जाने दिया। 3 स्कूली बच्चों व महिला और उसके दोनों बच्चों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

गड्ढे बने हादसे के वजह

हादसे के बाद गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि ओवरलोड मोरम लेकर चलने वाले ट्रकों के कारण सड़क पर बड़े बड़े गड्ढा होने से आये दिन हादसे हो रहा है।उसके बाद भी जिला प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नही दे रहे है।










संबंधित समाचार