बजरंग बली मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोप, बजरंग सेना ने SDM को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर जिले में स्थित बजरंग बली मंदिर की जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिरपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2025, 9:25 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के मऊ देव चौराहे पर स्थित बजरंग बली मंदिर की जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बजरंग सेना ने पूर्व प्रधान लल्ला यादव पर सरकारी बंजर भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा है।  

बजरंग सेना ने लगाए गंभीर आरोप 
बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा के अनुसार, विवादित भूमि गाटा संख्या 427/0.0600 हेक्टेयर है, जो सरकारी बंजर भूमि में दर्ज है। इस भूमि पर बजरंग बली का मंदिर स्थित है, लेकिन आरोप है कि पूर्व प्रधान लल्ला यादव इस जमीन पर कब्जा करने के इरादे से मंदिर के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।

मंदिर की सुरक्षा और कब्जे के विरोध में बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने सुबह मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया। इसके बाद खजुहा टीम और स्थानीय ग्रामीणों के साथ SDM कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मंदिर की सुरक्षा और विवादित भूमि को बजरंग बली मंदिर के नाम आवंटित करने की मांग की।  
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनगो और लेखपाल द्वारा गाटा संख्या 427 की पैमाइश की जा चुकी है। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान संजय कुमार, राजेश कुमार, ओम प्रकाश साहू, अमित कुमार, वीरू कुमार, कृष्ण कुमार, बाबादीन यादव और मनोज कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहें।