फतेहपुर: सदर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम व अन्य अधिकारी, एक दलाल पकड़ में आया

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में प्रशासन की टीम सदर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची तो वहां पर हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

निरीक्षण करते एडीएम व अन्य अधिकारी
निरीक्षण करते एडीएम व अन्य अधिकारी


फतेहपुर: कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। उन्हें निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली थी जिसकों लेकर उन्होने सख्त चेतावनी देकर जल्द सुधार करने के आदेश दिए थे। लेकिन अस्पताल में सुधार नहीं हुआ। आज एडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। प्रशासन के हाथ मे एक दलाल भी आ गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर अस्पताल में एडीएम के औचक निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। आपको बताते चलें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के औचक निरीक्षण के बावजूद भी अस्पताल में कोई सुधार नहीं हुआ था। जिसको लेकर प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक्टरों के द्वारा बाहर से दवा लिखने का सिलसिला लगातार जारी था। 

प्रशासन के अधिकारियों के निरीक्षण से सदर अस्पताल में बैठने वाले दलालों के बीच हड़कंप मचा रहा। वहीं एडीएम के औचक निरीक्षण की सूचना मिलने पर दलाल अपने चेहरे छिपाते हुए मौके से भागने लगे। एडीएम ने एक दलाल को पकड़ लिया। 










संबंधित समाचार