फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं का प्रदर्शन 51वें दिन भी जारी

डीएन संवाददाता

तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनन्दा तिवारी ने कहा कि हमारी हड़ताल को आज 51 दिन हो गए है। यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है।



फतेहपुर: तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिकाओं का नहर कॉलोनी में चल रहा प्रदर्शन 51वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सहायिकाओं का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

नहर कॉलोनी में प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी सहायिकायें

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनन्दा तिवारी ने कहा कि हमारी हड़ताल को आज 51 दिन हो गए है। हमारी हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने हमसे वादा किया था कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं के संबंध में 90 दिनों के अंदर कोई उचित निर्णय लिया जायेगा, लेकिन सरकार ने झूठा वादा करने के अलावा और कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो यह धरना अनवरत चलता रहेगा।
 










संबंधित समाचार