फतेहपुर: असोथर के 45 शिक्षकों ने संकुल पद से दिया इस्तीफा, धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

यूपी के फतेहपुर में 45 शिक्षकों ने संकुल पद से इस्तीफा देते हुए प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया है। शिक्षकों ने अपनी मांगें भी रखी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 11:53 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के असोथर में सर्व शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र असोथर में  धरना प्रदर्शन किया शिक्षक संघ के अनुराग मिश्रा राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के  अध्यक्ष दीपक चौधरी मुकेश सिंह उमाशंकर शुक्ल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुराग मिश्र  की अगुवाई में असोथर वीआरसी में 45 शिक्षकों ने अपने संकुल पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा को सौंप कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं करने का एलान किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्रभारियों को आश्वसस्त करते हुए कहा कि जब तक इस्तीफा स्वीकृत नहीं होता तब तक छात्र और विद्यालय हित में सभी संकुल पद और दायित्वों का निर्वहन करते रहे ताकि व्यवस्था चलती रहे। 

आपको बताते चलें कि इस अवसर पर ललतेश त्रिवेदी, जनार्दन त्रिपाठी, सौरभ त्रिवेदी, धर्मचंद दुबे, संतोष कुमार, हेमंत पाल, आदित्य प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार, विजय शुक्ला सहित सभी संकुल अध्यक्षों ने अपनी मांगों को पूर्ण ना होने तक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

No related posts found.