फर्रुखाबाद: ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत, नर्सिंग होम में तोड़फोड़, हंगामा, जानिये पूरा अपडेट

फर्रुखाबाद जनपद में एक नर्सिंग होम में प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 July 2024, 7:46 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: जनपद के मसेनी रोड स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद प्रसूता के गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। हंगामे के दौरान नर्सिंग कर्मचारी को भी चोटें आई हैं। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद एटा के थाना व कस्बा राजा के रामपुर निवासी सत्येंद्र जाटव की पत्नी प्रियंका को प्रसव पीड़ा होने पर यहां भर्ती कराया गया। प्रियंका को कायमगंज के अनुपम क्लीनिक में रविवार सुबह भर्ती कराया गया था। 

जानकारी के मुताबिक प्रसव के दौरान प्रसूता की हालत बिगड़ने पर उसे मसेनी स्थित एबीएस अस्पताल लाया गया। जहां पर लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अमरनाथ ने उनका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। 

अस्पताल में तोड़फोड़ के दौरान महिला कर्मचारी के चोटे आई हैं। घटनास्थल पर डायल 112 पुलिस पहुंच गई। पुलिस लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ले रही है। उसके बाद थाना कादरीगेट से दरोगा सुधा पाल, आवास विकास चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर जांच पड़ताल की। मामले में कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 14 July 2024, 7:46 PM IST

Advertisement
Advertisement