

एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने तीन मार्च को हुए बैठक के बाद फैसला किया है कि वो अपनी मांगों को लेकर पीछे नहीं हटेंगे औऱ दिल्ली जाकर ही दम लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पीछे नहीं हटने का फैसला लिया है। किसानों ने अब दिल्ली जाकर प्रर्शन करने का फैसला लिया है। किसान 6 मार्च को देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए कूच करेंगे और 10 मार्च को देश भर में 'रेल रोको' आंदोलन चलाएंगे।
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का कहना है कि किसानों का दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे।
किसानों का कहना है कि वे 10 मार्च को 12 बजे से 4 बजे तक देशभर में 'रेल रोको' विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
किसानों का कहना है कि मांगे नहीं माने जाने तक वे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे रहेंगे।
सरकार की तरफ से किसानों को बातचीत का प्रस्ताव दिया गया है पर किसानों की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आया है।
इससे पहले किसानों ने 26 फरवरी को य़ूपी पंजाब समेत कई जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला।