उत्तराखंड के किसानों को छोटे ‘पॉलीहाउस’ बनाने के लिए मिलेगा सरकारी अनुदान, उत्पादन में होगी बढ़ोतरी

उत्तराखंड सरकार ने सब्जी और फूल उगाने के लिए क्लस्टर आधारित प्राकृतिक हवादार छोटे ‘पॉलीहाउस’ बनाने के लिए किसानों को अनुदान देने का मंगलवार को फैसला किया।

Updated : 19 April 2023, 7:49 AM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सब्जी और फूल उगाने के लिए क्लस्टर आधारित प्राकृतिक हवादार छोटे ‘पॉलीहाउस’ बनाने के लिए किसानों को अनुदान देने का मंगलवार को फैसला किया।

मुख्य सचिव एस. एस. संधू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

संधू ने कहा कि 100 वर्ग मीटर आकार के 17,648 पॉलीहाउस की स्थापना के लिए नाबार्ड ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष के तहत 304 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है, जिसमें किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह राज्य में लगभग एक लाख किसानों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा और इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से निरंतर पलायन पर रोक लगेगी।

संधू ने कहा कि इस कदम से सब्जी उत्पादन में 15 फीसदी और फूलों के उत्पादन में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

Published : 
  • 19 April 2023, 7:49 AM IST

Related News

No related posts found.