राजस्थान के झालावाड़ में मृत मिला किसान, जहर खाने की आशंका

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में झालावाड़ जिले के इरली गांव में कथित तौर पर जहर खाने से 58 वर्षीय किसान की मौत हो गयी।

जहर खाने के दिए जान किसान (फाइल)
जहर खाने के दिए जान किसान (फाइल)


कोटा: राजस्थान में झालावाड़ जिले के इरली गांव में कथित तौर पर जहर खाने से 58 वर्षीय किसान की मौत हो गयी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि किसान की मौत रविवार देर रात हुई और उसका शव सोमवार सुबह उसके घर से करीब 500 मीटर दूर मिला।

पुलिस ने बताया कि नाथूलाल मीणा ने जो जहरीला पदार्थ खाया था, वह उसके शव के पास से मिला। उन्होंने बताया कि उनके यह कदम उठाने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क में गर्भवती बाघिन की मौत, देने वाली थी शावकों को जन्म, जानिये पूरा मामला

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह पता चले कि किसान पर भारी कर्ज था। उन्होंने बताया कि मीणा का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया।

सरोला पुलिस थाने के थाना प्रभारी कोमल प्रसाद ने बताया कि मीणा रविवार को अपने परिवार के साथ सरोला गांव गया था और वहां से लौटने के बाद वह अपने परिवार के साथ घर नहीं आया।

उन्होंने बताया कि जब मीणा घर नहीं आया तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह मिला नहीं। कुछ ग्रामीणों को बाद में उसका शव मिला।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला किया

पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

 










संबंधित समाचार