फार्म हाउस डकैती का मामला सुलझा, तमंचा और नकदी के साथ 2 गिरफ्तार

फॉर्म हाउस लूट कांड का खुलासा हो चुका है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: रामनगर में फार्म हाउस डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्वाट, सर्विलांस और रामनगर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन सिंह पुत्र राम देव उर्फ मुंशी और वकील पुत्र खलील शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को लोधौरा मजार के पास से पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से दो अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, लूटे गए 7500 रुपये और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।

यह डकैती 26-27 मार्च 2025 की रात जुधौरा फार्म हाउस में हुई थी। मामले में पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की है। आरोपी वकील रामनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसका मुअसं 90ए दर्ज है।

पूछताछ में पता चला कि एक अन्य वांछित आरोपी अचल सिंह का ननिहाल अर्जुन सिंह के गांव में है। 17 मार्च को अर्जुन अचल के साथ कानपुर गया, जहां निखिल तिवारी से मिलकर लूट की योजना बनाई। 26 मार्च की शाम को सभी आरोपी वकील के किराए के बगीचे में एकत्र हुए। वकील बाहर निगरानी कर रहा था, जबकि अन्य आरोपी अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

Published : 
  • 4 April 2025, 6:26 PM IST