Faridabad: अस्पताल से बच्चा चोरी होने से खलबली, जच्चा-बच्चा वार्ड से नवजात के साथ महिला फरार

शहर के बादशाह खान सिविल अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। अस्पताल प्रशासन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2023, 12:56 PM IST
google-preferred

फरीदाबाद: शहर के बादशाह खान सिविल अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के सूरजकुंड इलाके में रहने वाली अनीता ने रविवार देर रात अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था।

अनीता के पति सुनील ने बताया कि सोमवार रात लगभग 11 बजे एक महिला उनके पास आई और उसने बताया कि वह बीके अस्पताल के स्टाफ से है और इसके बाद महिला उनके आसपास ही पूरी रात रही। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह महिला ने उनकी मां रामदेई को बहू के कपड़े बदलवाने भेज दिया और इस बीच वह बच्चा लेकर फरार हो गई।

एसजीएम नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला तथा बच्चे की तलाश की जा रही है। बादशाह खान सिविल अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सविता यादव ने पत्रकारों से कहा कि बच्चा चोरी होने की घटना को लेकर एक समिति गठित की गई है और जांच के बाद जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

No related posts found.