फरीदाबाद: पतंजलि, अन्य ब्रांडेड कंपनियों का नकली घी बरामद

डीएन ब्यूरो

फरीदाबाद के पल्ला थानाक्षेत्र के सेहतपुर स्थित एक मकान में कथित रूप से पतंजलि समेत अन्य ब्रांडेड कंपनियों का नकली घी बनाकर बाजार में बेचने का मामला सामने आया है।

नकली घी बरामद (फाइल)
नकली घी बरामद (फाइल)


फरीदाबाद: फरीदाबाद के पल्ला थानाक्षेत्र के सेहतपुर स्थित एक मकान में कथित रूप से पतंजलि समेत अन्य ब्रांडेड कंपनियों का नकली घी बनाकर बाजार में बेचने का मामला सामने आया है।

कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी, स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम बनाकर शनिवार को छापेमारी की गई। छापेमारी में भारी मात्रा में नकली घी व ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें | कानपुर: झाड़ियों में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के अधिकारी जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि सूर्या कॉलोनी के एक मकान में कथित रूप से नकली घी बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि छापेमारी में मौके से मधुसूदन देशी घी, आनंदा देशी घी, पतंजलि घी और अन्य ब्रॉड के रैपर मिले।

 










संबंधित समाचार