फरीदाबाद : बेटी के फोन मांगने से नाराज महिला ने कथित आत्महत्या की

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कथित तौर पर आठ साल की बेटी द्वारा फोन मांगने से आक्रोशित मां द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 January 2024, 7:12 PM IST
google-preferred

फरीदाबाद(हरियाणा):  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कथित तौर पर आठ साल की बेटी द्वारा फोन मांगने से आक्रोशित मां द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना बुधवार रात ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कालोनी में घटी। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता मूलचंद के मुताबिक उनकी पत्नी सुशीला ने फोन कर जल्द घर आने को कहा और जब वह घर पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी राधा (27) ने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया है और खोल नहीं रही है।

मूलचंद के मुताबिक जब वह दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो राधा को फंदे से लटका पाया जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि राधा मोबाइल पर गेम खेल रही थी और जब आठ साल की उसकी बेटी शिवानी (मूलचंद की नातिन) ने फोन मांगा तो वह आक्रोशित हो गई और शिवानी से मारपीट करने के बाद फोन फेंक दिया। इसके बाद वह कमरे में जा कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

राधा के पति कृष्ण ने बताया कि वह ग्रेटर फरीदाबाद के मवई में रहते हैं और करीब 10 पहले उनकी शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि आठ साल पहले राधा ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन बुधवार को फोन कर घर बुलाया था।

कृष्ण ने बताया कि राधा ने बताया कि वह बीमार है। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि राधा ने आत्महत्या कर ली है। सहायक उप निरीक्षक और जांच अधिकारी नारायण दत्त ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रकरण की सभी कोण से जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 4 January 2024, 7:12 PM IST

Related News

No related posts found.