मशहूर तमिल अभिनेता विजय ने चुनाव में पैसे लेेकर वोट के मामले में छात्रों से की ये खास अपील, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता विजय ने शनिवार को छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता से बिना पैसा लिये चुनाव में मतदान करने के लिए कहें और खुद के लिए परिवर्तन देखें।

लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजय
लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजय


चेन्नई: लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता विजय ने शनिवार को छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता से बिना पैसा लिये चुनाव में मतदान करने के लिए कहें और खुद के लिए परिवर्तन देखें।

अभिनेता विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब ऐसी अटकलें हैं कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं। उनकी अपील का तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने सराहना की। विजय की अपील पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उधयनिधि ने कहा, ‘‘उन्होंने अच्छी बात कही है। आपको क्या दिक्कत है।’’

अभिनेता के राजनीति में पदार्पण के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि किसी को भी राजनीतिक में आने का अधिकार है।

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सहयोगी विदुतलाई चिरुतिगल काची (वीसीके) प्रमुख टी. तिरुमावलवन ने समाज सुधारकों पर ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्रों से अभिनेता के अनुरोध का स्वागत किया।

यहां नीलांगराय में एक समारोह में राज्य के 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर छात्रों को सम्मानित करते हुए विजय ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान अपने माता-पिता से बिना पैसे लिये मतदान करने को कहें। कोशिश करें, आपको सफलता मिल सकती है और उसके बाद बदलाव आपके सामने होंगे।’’

उन्होंने कहा कि जल्द ही पहली बार मतदाता बनने वाले छात्रों के लिए वोट के लिए पैसे स्वीकार किए बिना नेता चुनने की खूबियों का एहसास होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जब ऐसा होता है, तो आपकी शिक्षा पूर्ण होती है।’’

विजय ने उन्हें वोट के लिए पैसे स्वीकार करके ‘‘अपने हाथों से अपनी आँखों में पोछने के खिलाफ’’ आगाह किया।

अभिनेता ने कहा, ‘‘एक नेता के बारे में विचार करें जो 1.5 लाख मतदाताओं वाले निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदाता को 1,000 रुपये देता है। उसने रिश्वत के रूप में कितना दिया होगा - लगभग 15 करोड़ रुपये? यदि कोई व्यक्ति 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देता है, तो सोचें कि उसने पहले कितना कमाया होगा। मैं चाहता हूं कि यह सब आपकी शिक्षा प्रणाली का एक हिस्सा हो।’’










संबंधित समाचार