Family Murder: घर के मुखिया ने पत्नी समेत बेटों को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

एक पूरे परिवार की हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमे घर के मुखिया ने ही अपनी पत्नी समेत बेटों को मौत के घाट उतारा है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2022, 5:21 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पूरे परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है। इस हत्या की खबर से पूरा इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना नागपुर के जरीपटका इलाके की है। 

मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार के मुखिया ने पहले अपनी पत्नी और दो बेटों की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के मुखिया का नाम मदन अग्रवाल बताया जा रहा है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस  मामले की जांच कर रही है।

घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की दोपहर को एक शख्स मदन अग्रवाल के घर आया, उसने दरवाजा खटखटाया फिर जोर-जोर से आवाज लगाने लगा। लेकिन घर में से कोई जवाब नहीं आया। जब बहुत देर होने के बाद भी कोई घर के बाहर नहीं आया, तो पड़ोस में रहने वाले लोगों को कुछ शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर और उसने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलने के बाद घर के अंदर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था और चार लाशें पड़ी हुई थी। घर अंदर का ये भयानक नजारा देखकर पुलिस और पड़ोसी हैरान रह गए। 

पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की प्रथामिक जांच में पता चला कि मदन अग्रवाल के ऊपर बहुत सारा कर्जा था, इसी वजह से उसने भयानक कदम उठाया है। पुलिस मामले की गंहराई से जांच कर रही है।