सोने में गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिये सर्राफा बाजार का ताजा हाल और कीमतें

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2023, 6:47 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 73,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 80 रुपये की गिरावट के साथ 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी नुकसान के साथ 23.50 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

Published : 

No related posts found.