Fake Passport Scam: ED का कोलकाता में बड़ा एक्शन, फर्जी पासपोर्ट मामले में की ये कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कोलकाता में फर्जी पासपोर्ट घोटाले में बड़ी कार्रवाई की । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 January 2025, 11:30 AM IST
google-preferred

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बुधवार को कोलकाता पुलिस से फर्जी पासपोर्ट घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र किए और उनकी जांच शुरू कर दी। दस्तावेजों की जांच करने के बाद, केंद्रीय जांच एजेंसी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईडी ने कहा कि हमें कोलकाता पुलिस से फर्जी पासपोर्ट घोटाले से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। हम मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे हैं।

ईडी के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस थाने से प्राथमिकी की प्रतियों का विवरण एकत्र किया और इस मामले में गिरफ्तार लोगों का विवरण नोट किया।

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी इसके बाद अपनी अगली कार्रवाई के बारे में फैसला करेगी और यह भी तय करेगी कि प्राथमिकी दर्ज करते समय मामले में कौन सी धाराएं जोड़ी जाएंगी।

कोलकाता पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट गिरोह के सिलसिले में कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 15 January 2025, 11:30 AM IST

Advertisement
Advertisement