

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ रोष जताते हुए अपना सिर मुंडवा लिया।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोटा (राजस्थान): कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ रोष जताते हुए अपना सिर मुंडवा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिंह ने गहलोत पर एक भ्रष्ट मंत्री को बचाने और उनकी सलाह की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।
सांगोद विधायक सिंह और उनके समर्थकों ने मंगलवार को कोटा शहर के गुमानपुरा क्षेत्र में रावण का पुतला भी जलाया।
विधायक ने सुबह अपना सिर मुंडवा लिया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह कदम मुख्यमंत्री के विरोध के प्रतीक के तौर पर उठाया गया है।’’
No related posts found.