फतेहपुर में प्राथमिक हमारा अधिकार मंच पहुंचा SDM के पास

फतेहपुर में प्राथमिक हमारा अधिकार मंच उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को अध्यक्ष अभय शुक्ल “एडवोकेट” के नेतृत्व में 69 हजार भर्ती में शिक्षकों के समायोजन के विरोध को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।

Updated : 27 August 2024, 3:23 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: प्राथमिक हमारा अधिकार मंच (Prathamik Hamara Adhikar Manch) (एसोसिएशन) उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को अध्यक्ष अभय शुक्ल "एडवोकेट" के नेतृत्व में 69 हजार भर्ती में शिक्षकों के समायोजन के विरोध व नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती हेतु माननीय मुख्यमंत्री (CM) के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट में एसडीएम (SDM) को सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक छात्रों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पुरानी भर्ती के सदस्यों को हमारे हिस्से की सीट न दी जाए। हम लाखों छात्र 6 सालों से भर्ती के इंतजार में बैठे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगभग 85 हज़ार प्राथमिक शिक्षको के पद खाली हैं। सरकार हमारी मांगों पर विचार करे, जिससे लाखो छात्रों के साथ न्याय हो सके। अन्यथा छात्र प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रभाशंकर यादव (Prabhashankar Yadav) , सत्या प्रकाश, हर्षित चौहान (Harshit Chauhan), विजय शंकर, मानसी श्रीवास्तव, रश्मि मौर्या, प्रतिभा, श्वेता, अजीत सिंह, अभिषेक शुक्ला (Abhishek Shukla), आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari), अनुराग सैनी (Anurag Saini) आदि छात्र मौजूद रहे।

Published : 
  • 27 August 2024, 3:23 PM IST