शिमला के रेस्तरां में विस्फोट, मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम, जानिये ये बड़े अपडेट

शिमला के माल रोड पर स्थित एक रेस्तरां में गैस लीक के कारण हुए विस्फोट के बाद रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम वहां पहुंची। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 July 2023, 7:04 PM IST
google-preferred

शिमला: शिमला के माल रोड पर स्थित एक रेस्तरां में गैस लीक के कारण हुए विस्फोट के बाद रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम वहां पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार शाम को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं।

शिमला के बीचोंबीच स्थित दमकल कार्यालय के सामने मिडल बाजार में स्थित ‘हिमाचली रसोई’ में यह घटना हुई थी। यह रेस्तरां अपने हिमाचली व्यंजनों के लिए मशहूर है।

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट गैस लीक के कारण हुआ।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एनएसजी के ‘नेशनल बम डेटा सेंटर’ की एक टीम विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि विस्फोट जिस रेस्तरां में हुआ, वह ‘पुलिस रिपोर्टिंग कक्ष’ के पास स्थित है, इसलिए यह मामला संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि एनएसजी को इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है और सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए उसकी सेवा ली जा रही है।

कुंडू ने 19 जुलाई को मौके का दौरा किया था और कहा था कि शुरूआती जांच और फॉरेंसिक जांच में गैस लीक के कारण विस्फोट हुआ होगा।

घायलों के बयान के अनुसार, घरेलू गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण विस्फोट हुआ, लेकिन विस्फोट की जगह मरम्मत के कारण बंद थी, इसलिए ज्यादा लोग हताहत नहीं हुए।

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीय कुमार गांधी ने कहा कि आसपास के लोगों ने विस्फोट से पहले गैस लीक होने की शिकायत की थी।

लेकिन, विस्फोट के कारण आसपास की दुकानों/मकानों की खिड़कियों के कांच टूटने और विस्फोट की आवाज मीलों दूर तक सुने जाने के कारण इसकी प्रकृति पर संदेह किया जा रहा है।

Published : 
  • 23 July 2023, 7:04 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement