श्रीलंकाई परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से फायदा मिलेगा: बाबर आजम

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को कहा कि हाल में श्रीलंकाई परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से उनकी टीम को भारत के खिलाफ एशिया कप ‘सुपर फोर’ मुकाबले में फायदा मिलेगा।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम


कोलंबो: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को कहा कि हाल में श्रीलंकाई परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से उनकी टीम को भारत के खिलाफ एशिया कप ‘सुपर फोर’ मुकाबले में फायदा मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पाकिस्तान के कई खिलाड़ी जुलाई में टेस्ट श्रृंखला के बाद से श्रीलंका में खेल रहे हैं। उसके खिलाड़ियों ने टेस्ट श्रृंखला के बाद लंका प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला खेली।

बाबर ने मैच से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ हम पाकिस्तान और श्रीलंका में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, आप कह सकते हैं कि हमें उन पर (भारत के खिलाफ) फायदा मिलेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम लगभग पिछले दो महीने से यहां श्रीलंका में खेल रहे हैं। हमने टेस्ट खेले, अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खेली और फिर लंका प्रीमियर लीग। इसलिये कहा जा सकता है कि हमें फायदा मिलेगा। ’’

एशिया कप के कार्यक्रम के कारण बाबर की टीम को मैच खेलने के लिए श्रीलंका और पाकिस्तान आना जाना पड़ा लेकिन वह इसे ज्यादा परेशानी भरा नहीं मानते।

बाबर ने कहा, ‘‘हमें कार्यक्रम पता था और इसके लिए हमें कितनी यात्रा करनी होगी ये भी। इसलिये हम अपने खिलाड़ियों की देखभाल किस तरह करते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। हमने सबकुछ योजना के अनुसार किया। ’’

एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने मिलकर तीन मैचों में 23 विकेट चटकाये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की है और योजना हमेशा यही रही है कि मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करें। प्रयास प्रभावी संयोजन बनाने के हैं। हमें मध्य के ओवरों में विकेट चाहिए लेकिन हमें ये नहीं मिल रहे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आप देख सकते हो कि हम मैच में अच्छा ‘फिनिश’ कर रहे हैं। हमारे तेज गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। यह टीम का प्रदर्शन है। अगर कोई विफल होता है तो कोई दूसरा गेंदबाज अच्छा करता है। ’’

भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच होगा, पालेकल में दोनों के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

बाबर को उम्मीद है कि रविवार को मौसम साफ रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हाथ में जो है, हम उस पर ध्यान लगा रहे हैं। जिस तरह धूप निकली हुई है, मुझे नहीं लगता कि कल ज्यादा बारिश होगी। हम ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

 










संबंधित समाचार