Exit Poll 2024: TV पर एग्जिट पोल की डिबेट में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस, पार्टी का एलान

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी। इससे पहले पूरे देश में आम चुनाव के लिए छह चरणों में मतदान हो चुका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2024, 7:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के सातवें और आखिरी चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी। इससे पहले पूरे देश में आम चुनाव के लिए छह चरणों में मतदान हो चुका है। ऐसे में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद शनिवार शाम को एक्जिट पोल (Exit Poll) आएंगे, जिसके लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने बड़ा एलान किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को एलान करते हुए कहा कि कांग्रेस टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी। उनका कहना है कि कांग्रेस रिजल्ट से पहले (4 जून) अटकलों में शामिल नहीं होना चाहती।

Published :