बिना टेंडर कराए गये विकास कार्यों को लेकर अधिशासी अधिकारी गंभीर, 5 कार्य श्रमदान घोषित, जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को भेजा पत्र, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के आनंदनगर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजकर 5 निर्माण कार्यों को बिना टेंडर कराए जाने को लेकर श्रमदान घोषित कर इसकी जानकारी से अवगत कराया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आनंदनगर नगर पंचायत
आनंदनगर नगर पंचायत


फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनंदनगर की अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार ने पांच निर्माण कार्यों को बिना टेंडर कराए जाने की जांच कराकर उन्हें श्रमदान घोषित किया है।

पत्रांक संख्या 2817 15 अप्रैल को अवर अभियंता द्वारा समस्त कार्यों की जांच कर आख्या दी थी।

कराए गए 5 कार्यों को ईओ  ने श्रमदान घोषित किया। पत्रांक संख्या 2891 के माध्यम से ईओ ने मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा के अलावा निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ, मंडलायुक्त गोरखपुर, एडीएम महराजगंज, एसडीएम फरेंदा, समस्त सभासदगण को भी प्रकरण से अवगत कराया है। 
यह कार्य हुए श्रमदान घोषित
नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं0 6 सिविल लाईन में वेंडिंग जोन के सामने नाली का निर्माण कार्य, नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं0 6 सिविल लाईन में कार्यालय परिसर के सामने वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य, नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं0 8 गांधीनगर में दुर्गा मन्दिर मानसरोवर भारत माता मूर्ति का चबूतरा, सेल्फी प्वाइंट, जागिंग ट्रैक एवं फब्बारे का निर्माण कार्य, नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं0 11 शास्त्रीनगर में मेन रोड से डिक्कू डैनियल के मकान तक सी०सी० रोड का निर्माण कार्य, नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं0 11 शास्त्रीनगर में फ्रेंडी के मकान से चर्च गेट तक सी०सी० रोड का निर्माण कार्य बिना टेण्डर के कराये गये जिनको श्रमदान घोषित किया गया  है।










संबंधित समाचार