Site icon Hindi Dynamite News

Exclusive Interview: संभल बवाल में जान गंवाने वाले अयान के परिजनों ने सुनाया दर्द, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के संभल में जान गंवाने वाले अयान के परिजनों से डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने परिजनों से भी मुलाकात की और पीड़ितों से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Exclusive Interview: संभल बवाल में जान गंवाने वाले अयान के परिजनों ने सुनाया दर्द, देखें वीडियो

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर पत्थरबाजी, आगजनी और हिंसा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिकर्मियों समेत कई लोग अब भी घायल है। 

अयान के परिजनों ने सुनाया दर्द 

संभल हिंसा में जान गंवाने वाले युवा अयान की भी मौत हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने अयान के परिजनों से बातचीत की। 

अयान की मां नफीसा ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और अयान उसके साथ ही रहता था। अयान की उम्र 17-18 साल के बीच थी और वो होटल पर काम करता था। सुबह काम के लिये गया था। पता नहीं कैसे मस्जिद पर पहुंचा। खबर आई है कि अयान को गोली लग गई। पुलिस वालों ने गोली मार दी। 

बहन रेशमा ने कही ये बात 

अयान की बहन रेशमा ने कहा कि वो छोटा बच्चा भला कैसे पुलिस पर गोली चलाता। अयान पुलिस की गोली से मरा। हमारे भैया ने मस्जिद के लिये कुर्बानी दी है तो हमारी मस्जिद हमें मिलनी चाहिये।

अयान की ताई ने कहा कि हमारा बच्चा वहां गया था, उसने न तो ईंट उठाई और न पत्थर। उसे गोली मार दी गई। 

शांति व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है पुलिस 

संभल हिंसा ने अपने पीछे कई सुलगते सवाल छोड़ दिये हैं। यहां कई क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है और कई घरों में मातम। पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये की इस हिंसा में अपनों को खो चुके लोगों के कभी न भरने वाले जख्मों को कौन मरहम लगायेगा।

Exit mobile version