हिंदी
विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद ईवीएम मशीन में खराबी का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मायावती ने बुधवार को राज्यसभा में भी इस मामलो को उठाया। जिसपर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटते हुए इसका खुलकर समर्थन किया।
नई दिल्ली: बुधवार को राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही ईवीएम का मुद्दा गरमा गया। सबसे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम मशीन को लेकर सवाल खड़े किए। जिसके समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती और सपा नेता रामगोपाल यादव उतर आए। विपक्षी दलों की तरफ से ईवीएम गड़बड़ी के मामले पर बहस कराने की मांग की गई। विपक्ष ने कहा कि ईवीएम को लेकर लोगों के बीच अविश्वास फैल रहा है इसलिए बैलट पेपर से वोट कराया जाना चाहिए।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम के जरिए धांधली की गई है। मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश के ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई है। निर्दलीय उम्मीदवार को दिया गया वोट बीजेपी को जा रहा है। ईवीएम से चुनाव कराकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मायावती ने मांग करते हुए कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी बैलट पेपर से चुनाव कराने में क्यों घबरा रही है। बीजेपी बेईमानी कर रही है।
यह भी पढ़ें: किसानों की कर्जमाफी पर राहुल गांधी का बयान, कहा- ‘सही दिशा में उठाया गया कदम है’
सरकार की तरफ से जवाब देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ईवीएम से पूरे देश में चुनाव हुए हैं। जब विपक्ष जीतता है तो कुछ नहीं कहा जाता है लेकिन जब बीजेपी जीतती है तो लोग सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को हार स्वीकार करनी चाहिए। और जनता का सम्मान करना चाहिए।
No related posts found.
No related posts found.