Congress: महंगाई बेरोजगारी असुरक्षा के बीच नहीं हो सकता सब कुछ ठीक

कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार महंगाई नियंत्रित करने बेरोजगारी कम करने और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने में विफल रही है और ऐसे में सब कुछ ठीक कैसे हो सकता है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2019, 5:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार महंगाई नियंत्रित करने बेरोजगारी कम करने और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने में विफल रही है और ऐसे में सब कुछ ठीक कैसे हो सकता है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने किया दिनकर को नमन फर्जी राष्ट्रवाद पर किया हमला

कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि महंगाई ने देश के नागरिकों की कमर तोड़ दी है और बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। महिलाएं असुरक्षित हैं तथा जगह जगह हत्या लूट और चोरी की वारदातें हो रही है इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर कहते हैं कि भारत में सब कुछ ठीक है। (वार्ता)