बलरामपुरः सावित्रीबाई फूले एवं कर्पूरी ठाकुर जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ द्वारा आयोजित सावित्रीबाई फूले एवं कर्पूरी ठाकुर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज के लिए अति आवश्यक है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2018, 8:15 PM IST
google-preferred

बलरामपुरः अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ द्वारा आयोजित सावित्रीबाई फूले एवं कर्पूरी ठाकुर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  मे मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज के लिए अति आवश्यक है। क्योकि शिक्षित व्यक्ति ही आदर्श समाज की स्थापना कर सकता है। उन्होने कहा कि संविधान में भारत के प्रत्येक नागरिक को संवैधानिक अधिकार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जागरूकता  तभी सम्भव है जब समाज शिक्षित हो, जागरूकता ही सामाजिक परिवर्तन की प्रथम कड़ी है। इसलिए पिछड़े समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना पडेगा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पूजाराम सोनकर ने कहा कि पिछड़े समाज को अपना गौरवशाली इतिहास पढ़ने की जरूरत है।

कार्यक्रम मे वामसेफ के प्रदेश महासचिव आर आर इण्डियन ने कहा कि पिछड़ा समाज का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है क्यों कि इतिहास गवाह है मौर्य कालीन शासन में नालन्दा जैसे विश्वविद्यालय संचालित थे। अशोक का गौरवशाली शासन रहा है। 

बैठक मे चर्चा करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ बसपा नेता व पूर्व  विधायक  राम सागर अकेला ने कहा कि हमे पिछड़े समाज की विकास के लिए राजनीतिक विचार धारा से उठकर कार्य करना चाहिए हमे सामाजिक मुद्दों पर दलगत राजनीति से उठकर सामाजिक चेतना का आवाज बनना चाहिए ।

No related posts found.