महराजगंज में तेंदुए का आतंक, 24 घंटे से ज्यादा चला रेस्क्यू ऑपरेशन फेल, जानिये आगे का ये प्लान

डीएन संवाददाता

महराजगंज के कन्मीसवा में तेंदुए के हमले से चार लोगों के घायल होने के 24 घंटे बाद भी वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन भी बैरंग रह गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन


महराजगंज: सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के ग्राम कन्मीसवा में तेंदुए द्वारा हमला करके चार लोगों को घायल कर दिया गया था। जिसकी सूचना पर निचलौल वन क्षेत्र के अधिकारी और डब्लूटीआई की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन विभाग एवं डाब्लूटीआई की टीम को ड्रोन कैमरे से तेंदुआ गेहूं के खेत में दिखाई दिया। उसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से दूर हटाकर दो पिंजरा लगा दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में तेंदुए का आतंक, निचलौल में चार लोगों पर हमला, जानिये ताजा अपडेट

तेंदुए का मिला पद चिन्ह

सुबह से लेकर पूरी रात तक वन विभाग, पुलिस एवं डब्लूटीआई की टीम मौके पर तेंदुए को रेस्क्यू करने में लगी रही। टीम ने 24 घंटा से ज्यादा समय तक जाल और ड्रोन कैमरे की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तेंदुए का कहीं पता नहीं चला।

वहीं वन विभाग और डब्लूटीआई की टीम पूरी रात खेतों और गांव में खाक छानती रही लेकिन सुबह बैरंग वापस लौट गई। तेंदुए के पद चिन्ह से पता चला है कि तेंदुआ भारत नेपाल सरहद के पार चला गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में नहीं थम रही लकड़ी तस्करी, SSB और वन विभाग के हत्थे चढ़ा माफिया, जानिये क्या हुआ फिर










संबंधित समाचार