इटावा में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 घायल

डीएन ब्यूरो

इटावा न्यूज़ः प्रयागराज से राजस्थान जा रही एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद हादसे में तीन की मौत व दो घायल हो गए।

कार व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर
कार व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर


इटावाः प्रयागराज महाकुंभ के बीच लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार सुबह एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।

यह हादसा इटावा के थाना जसवंत नगर के ग्राम नगला कन्हई के पास हुआ था। जिसके बाद हाईवे की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थ्ल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें | Dynamite News Day 2021: डाइनामाइट न्यूज़ के स्वर्णिम सफर के छह साल पूरे, देखिये कम समय में कैसे जनता के बीच बनायी मजबूत पहचान

हादसे को लेकर एडिशनल एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पूरा मामला बताया है। सिंह कहते हैं कि एक कार कुंभ से स्नान करती हुई राजस्थान के लिए रवाना हो रही थी। तभी इटावा के जसवंत नगर के पास कार व ट्रक के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई।

इस दौरान कार में सवार पांच श्रद्धालुओं में से तीन की मौत और दो घायल हो गए। जहां एक तरफ जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तीन श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया और उनके शव को शव गृह में रख दिया है। वहीं दूसरी तरफ दो घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह श्रद्धालु राजस्थान के भरतपुर के निवासी है। 

यह भी पढ़ें | Bihar: 6 महिलाएं यूपी से पटना ला रही थी शराब, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

कार सवारों की पहचान किसान बच्चू सिंह, पत्नी कमलेश, लीला देवी, राजकुमारी और मोहन के नाम से हुई है। हादसे में राजकुमारी और मोहन घायल हैं और अन्य तीन की मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










संबंधित समाचार