Etawah News: निर्माणाधीन मकान में करंट से झुलसा मजदूर, जिंदगी मौत के संघर्ष के बाद मौत

करंट लगने से घायल मजदूर की दसवें दिन जिंदगी और मौत के संघर्ष के बाद मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 1 April 2025, 8:11 PM IST
google-preferred

जसवंतनगर: नगर के महलई टोला मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की बिजली करंट से झुलसने के दस दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 23 मार्च, रविवार को नवीन गल्ला मंडी रोड स्थित गेट नंबर एक के सामने हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अनुसार, महलई टोला निवासी 40 वर्षीय मानिकचंद प्रजापति पुत्र ओमप्रकाश निर्माणाधीन मकान में बेलदारी का कार्य कर रहा था। मकान बंटू इलेक्ट्रॉनिक्स के अवनीश उर्फ बंटू (निवासी नगला पसी) का है। काम के दौरान लोहे की सरिया पास से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन से छू गई, जिससे मानिकचंद बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद उसे तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया।

सैफई पीजीआई में दस दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। मजदूर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। उसकी पत्नी संजू और 11 वर्षीय बेटा गौरव सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने एक बार फिर से निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर कर दिया है।

Published :