Farmers: ‘लहसुन’ से धोखा खाये किसान, कर रहे हैं दूसरे फसलो की खेती

डीएन ब्यूरो

भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ हृदय रोग समेत कई जटिल बीमारियो के इलाज में अहम भूमिका अदा करने वाले लहसुन की कीमतों में आयी भारी गिरावट से हतप्रभ किसान दूसरी फसलों की ओर रूख करने लगे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

‘लहसुन’ से धोखा खाये किसान कर रहे हैं तौबा
‘लहसुन’ से धोखा खाये किसान कर रहे हैं तौबा


इटावा: भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ हृदय रोग समेत कई जटिल बीमारियो के इलाज में अहम भूमिका अदा करने वाले लहसुन की कीमतों में आयी भारी गिरावट से हतप्रभ किसान दूसरी फसलों की ओर रूख करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल पर इस तरह पाएं नियंत्रण, अपनाएं ये जरूरी घरेलू उपाए

यह भी पढ़ें | ट्रैक्टर से गेहूं की बोरियां उतारते समय फिसल जाने से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के बाजारों में लहसुन की कीमत औंधे मुंह गिरी है। आमतौर पर हमेशा मुनाफे की फसल साबित होने वाले लहसुन को किसान पांच रूपये किलो तक में बेचने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें: सब्जी को मजेदार बनाने वाली लहसुन की एक कली में छिपा है सेहत का ये राज

यह भी पढ़ें | यूपी के गांवों में मची अफरातफरी जब एमपी में क्रैश हुए वायु सेना का फाइटर जेट मिराज, जानिये चौकाने वाली कहानी

कीमतों में आई अप्रत्याशित गिरावट से लहसुन की पैदावार करने वाले किसानों की जान सांसत में पड़ गई है। खासकर जिन किसानों ने कर्ज लेकर फसल तैयार की थी, उनकी हालत ज्यादा खराब है।

किसानों का कहना है कि इस साल तो लागत निकलना ही मुश्किल लग रहा है। किसानों की माने तो कभी 30 हजार रुपये प्रति कुंतल तक बिकने वाला लहसुन मात्र 500 से लेकर एक हजार रुपये प्रति कुंतल बिक रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार