Etawah: दोस्तों संग नदी में नहाने गए 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

इटावा जिले के खितौरा गांव में एक किशोर नदी में नहाते समय डूब गया। उसका शव सोमवार को बरामद किया गया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 October 2023, 5:02 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले के खितौरा गांव में एक किशोर नदी में नहाते समय डूब गया। उसका शव सोमवार को बरामद किया गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भर्थना थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 वर्षीय आयुष रविवार की सुबह गाँव के लड़कों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा, तो साथ नहा रहे लड़कों ने शोर मचाया ।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर जब तक लोग उसे बचाने पहुंचते वह पानी में डूब चुका था। इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों को बुलाकर शव की खोजबीन की ।

गोताखोरों ने सोमवार को सुबह शव को नदी से बरामद कर लिया।

No related posts found.