एटा: सरकारी असलहों के साथ फरार सिपाहियों को पुलिस कप्तान ने किया सस्पेंड

सरकारी असलहों के साथ गायब तीन सिपाहियों को पुलिस कप्तान अखिलेश चौरसिया ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हथियारों के साथ गायब सिपाहियों को लेकर पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ था। पूरी खबर..

Updated : 4 August 2018, 5:04 PM IST
google-preferred

एटा: सरकारी असलहों के साथ तीन दिन तक लापता रहे तीन लापरवाह सिपाहियों के खिलाफ पुलिस कप्तान अखिलेश चौरसिया ने सख्त कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किये जाने वालों तीन सिपाहियों में एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल है।

सस्पेंड किये गये सिपाही मोहित, राजकुमार औऱ ऋषि जिला कारागार में बीमार बंदी का इलाल कराने के लिए एटा से लखनऊ ले गए थे। जिसके बाद में तीने सिपाहियों ने बंदी को वापस लाकर जिला कारागार में छोड़ दिया। लेकिन अपनी उपस्थिती नही दर्ज कराई और असलहों के साथ में फरार हो गए।

पुलिस विभाग लापता सिपाहियों से लगातार सम्पर्क करने का प्रयास कर रहा था और उनकी तलाश की जा रही थी।  इन सिपाहियों की हरकतों से तंग आकर कप्तान ने इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।