एटा: शहर को हरा-भरा बनाने के लिये हरित क्रांति अभियान, कई जगहों पर वृक्षारोपण

डीएन संवाददाता

शहर का हरा-भरा बनाने और बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिये नगर पालिका परिषद अलीगंज में हरित क्रांति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत क्षेत्र में कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। पूरी खबर..

पौधरोपण करते कर्मचारी
पौधरोपण करते कर्मचारी


एटा: नगर पालिका परिषद अलीगंज में शासन हरित क्रांति अभियान चला रहा है, जिसके तहत कस्बे में अलग-अलग जगहों पर 105 पौधे लगाए गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को आम जनता से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद बृजेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी शिव सिंह द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कई सभासद एवं अवर अभियंता त्रिलोकीनाथ यादव, वृक्षारोपण स्थल के प्रभारी व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम काशीराम कॉलोनी से प्रारंभ किया गया, कस्बे में 9 जगहों पर 1484 पेड़ लगाने का लक्ष्य का शासन ने रखा है।










संबंधित समाचार