एटा: बारिश के कारण मकान ढहा, मलमे के नीचे दबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के एटा में शनिवार को एक मकान के गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मलमे के नीचे दबने से युवक की मौत
मलमे के नीचे दबने से युवक की मौत


एटा: जनपद के अलीगंज थाना  क्षेत्र के ग्राम नगला में बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया। जिससे मकान के मलमे के नीचे एक युवक दब गया। गंभीर रुप से घायल होने के बाद जख्मी युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला  अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन की है।

मृतक की पहचान अवधेश पुत्र रामनाथ राजपूत उम्र 36 वर्ष के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई जयवीर ने बताया कि उसका मकान पुरानी ईंट व मिट्टी के गारे से बना हुआ था। उसका छोटा भाई अवधेश मकान के अंदर लेटा था। तभी भारी बरसात की वजह से मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर जब वह अपने मकान के पास पहुंचा तो देखा कि उसका छोटा भाई मकान के मलबे में दबा हुआ है। आनन फानन में उसे मलबे से बहार निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान अवधेश की मौत हो गयी। 

मृतक के परिजन

मृतक के बड़े भाई जयवीर ने बताया कि मृतक की शादी नही हुई थी। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई दलबीर सिंह, आनन्द कुमार, माँ गंगादेवी का का रो रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।










संबंधित समाचार