एटा: अलीगंज में पति और पत्नी की मौत बनी चर्चा का विषय, पति के साथ-साथ पत्नी ने भी तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में एक पति और पत्नी की मौत से पूरे गांव में हलचल का माहौल है। मृतकों के परिजन दोनों की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में पति-पत्नी की मौत चर्चा का विषय बन गई है। सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा दोनों पति-पत्नी ने सच कर दिखाया है। पति की मौत के चंद समय बाद उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला एटा में अलीगंज के श्याम नगर गांव का है। गांव के निवासी ओमनारायण की सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी।
बीमार होने के बाद वह चिकित्सक से दवा लेकर घर वापस आ गया, परंतु आराम नहीं मिलने पर वह फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी मोहिनी और परिजनों के साथ उपचार लेने गया था।
जब वह दवा लेकर वापस घर लौट रहा था उसी वक्त ओमनारायण की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
यूपी में दर्दनाक हादसा, एटा में फ्लाईओवर से गिरा मैनपुरी से आ रहा ट्रक, तीन लोगों की मौत, दो घायल
पति की मौत का सदमा पत्नी मोहनी बर्दाश्त नहीं कर पाई। घर वापस आते समय उसने भी वहीं दम तोड दिया।
पति और पत्नी की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग दोनो के प्यार और रिश्ते को लेकर आपस में चर्चा कर रहे हैं।
गांव के प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया की करीब सत्रह वर्ष पूर्व ओमनारायण का विवाह फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के पास रहने बाली मोहिनी से हुआ था। दोनो का वैवाहिक जीवन बेहतर गुजर रहा था।
ओमनारायण गांव में ही मिट्टी की चाक चलाकर मिट्टी से बने हुए वर्तनों को आकार देकर उन्हें बाजार में बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था।
यह भी पढ़ें |
UP: बाराती कार भीषण हादसे का शिकार, एटा में तेज़ रफ़्तार सेट्रों सड़क से पलटकर दूर खेतों में गिरी, तीन लोगों की मौत, चार घायल
मृतकों के परिजन का कहना है कि पति की मौत के बाद उसकी पत्नी बार-बार यही बोल रही थी कि मुझे भी अपने पति के साथ जाना है। ये कहते कहते मृतक की पत्नी ने भी दम तोड दिया।
इसके बाद परिवार के लोग दोनों के शवों को गांव ले आए। घर के आंगन में पति और पत्नी के शव जब एकसाथ रखे गए, तो लोग खुद के आंसू नहीं रोक पाए।
वहीं एक संग दो मौत होने से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
परिवार के लोगों दोनों का एक संग ही विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहें हैं।