Entertainment: हिन्दी में हिट ये वेब सीरीज अब कन्नड़ और तेलुगु में भी उपलब्ध, पढ़ें पूरी डिटेल

जी थिएटर के ‘गुनहगार’, ‘कोर्ट मार्शल’, ‘पुरुष’, ‘गुड़िया’ की शादी’ और ‘मां रिटायर होती है’ जैसे नाटक अब कन्नड़ और तेलुगु में भी उपलब्ध होंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 July 2023, 6:48 PM IST
google-preferred

बेंगलुरू: जी थिएटर के 'गुनहगार', 'कोर्ट मार्शल', ‘पुरुष', 'गुड़िया' की शादी' और 'मां रिटायर होती है' जैसे नाटक अब कन्नड़ और तेलुगु में भी उपलब्ध होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, साउथ स्पेशल थिएटर के नाटक जुलाई से हर शनिवार और रविवार को दोपहर दो बजे और रात आठ बजे टाटा प्ले थिएटर, एयरटेल थिएटर एवं डिश टीवी और डी2एच रंगमंच एक्टिव पर कन्नड़ और तेलुगु में प्रसारित किये जाएंगे।

जी की प्रमुख रचनात्मक अधिकारी (स्पेशल प्रोजेक्ट्स), शैलजा केजरीवाल ने बताया, ‘‘कर्नाटक में एक समृद्ध नाट्य विरासत है और कन्नड़वासियों की साहित्य और कला में गहरी रुचि है।’’

उन्होंने बताया कि साउथ स्पेशल थिएटर के विचार का कारण यह है कि थिएटर कई चिंताओं का समाधान कर सकता है जिन पर अक्सर मुख्यधारा के मनोरंजन में ध्यान नहीं दिया जाता है। ‘‘ इसलिए इसे एक भाषा तक सीमित नहीं किया जा सकता है।’’

उन्होंने आगे बताया ‘‘इसीलिए, हमने लिंगभेद, पितृसत्ता, लैंगिक हिंसा और भेदभाव जैसे मुद्दे उठाने वाले इन टेलीविजन कार्यक्रमों को कन्नड़ और तेलुगु भाषा में कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश तक पहुंचाने का फैसला किया है।’’

Published : 
  • 6 July 2023, 6:48 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement