Uttar Pradesh: इटावा में सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर भरथना रेलवे स्टेशन पर 22436 सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में आयी खराबी के कारण करीब 15 मिनट रोकना पड़ा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2022, 4:26 PM IST
google-preferred

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर भरथना रेलवे स्टेशन पर 22436 सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में आयी खराबी के कारण करीब 15 मिनट रोकना पड़ा। ट्रेन के अचानक खड़ा होने से यात्रियों में बेचैनी देखी गयी।

इटावा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीना ने बुधवार को बताया कि सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस इटावा रेलवे स्टेशन से रवाना होकर भरथना पहुंची थी कि ट्रेन अचानक झटका देकर रूक गयी। रेलगाडी के रूकने के पीछे इंजन मे खराबी की बात सामने आई है।

लोको पायलट ने इंजन में खराबी के चलते ट्रेन को रोक दिया और तकनीकी स्टाफ ने कमी को दूर करके ट्रेन को रवाना कराया। इंजन मे आई खराबी के कारण ट्रेन को करीब 15 मिनट तक भर्थना रेलवे स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा। (वार्ता) 

Published :