जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 12:10 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुठभेड़ निहामा इलाके में उस समय शुरू हुई जब संयुक्त बल आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जिला पुलवामा के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।”

यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं कि आतंकवादी घेराबंदी तोड़ने में कामयाब न हो सकें।
 

Published :