

लॉरेंस बिश्नोई हाशिम बाबा गैंग के शूटर योगेश उर्फ राजू को आज सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) और मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने मिलकर गुरुवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के एक शार्प शूटर (Shooter) को मुठभेड़ (Encounnter) के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह एनकाउंटर मथुरा हाइवे (Mathura Highway) पर हुआ। मुठभेड़ हाशिम बाबा गैंग (Hashim Baba Gang) के शार्प शूटर के साथ हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार शूटर का नाम योगेश उर्फ राजू है, जिसके पैर में गोली लगी है। योगेश दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से पाँच राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने मौके से एक 32 बोर की पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
योगेश वारदात के बाद से ही लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। वह रातोंरात शहर बदल लेता था, जिसकी वजह से पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। लेकिन स्पेशल सेल लगातार उसका पीछा कर रही थी और आखिरकार उसे धर दबोचा।
12 सितंबर को हुई थी नादिर शाह की हत्या
नादिर शाह की हत्या 12 सितंबर को गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है। दुबई में रह रहे अनूप कुमार जुनेजा भी जांच के दायरे में हैं और स्पेशल सेल उनसे पूछताछ करना चाहती है। दरअसल, नादिर ने 2022 में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जुनेजा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
नादिर शाह को मिली थी जान से मारने की धमकी
नादिर ने अपने पत्र में लिखा था कि जुनेजा कालकाजी थाने का बीसी (बैड कैरेक्टर) है और मकोका केस में शामिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने उसे गलत तरीके से सुरक्षा दे रखी है। उन्होंने एक पूर्व स्पेशल सीपी पर भी अपने स्टाफ के पुलिसकर्मी को जुनेजा की सुरक्षा में लगाने का आरोप लगाया था। नादिर ने आरोप लगाया था कि जुनेजा, पुलिस से मिले पीएसओ और कुछ बदमाशों के साथ मिलकर उसे धमकाता है।