जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढ़ेर

उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंडवाड़ा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2019, 10:53 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंडवाड़ा में कल रात सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुरक्षा बलों ने हंडवाड़ा में घेराबंदी और तलाश अभियान छेड़ा था।

 

इसी दौरान करालगुंड के समीप आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। उन्होंने बताया कि बाद में तलाशी के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक आतंकवादी का शव और एक पिस्तौल बरामद किया गया।  (वार्ता)

No related posts found.