Encounter in Gorakhpur: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, पैर में लगी गोली

यूपी के गोरखपुर में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 December 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के गोरखपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को शाहपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सर्फराज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

मुठभेड़ गोरखनाथ थानाक्षेत्र में हुई। गोली लगने से घायल की पहचान हिस्ट्रीशीटर सर्फराज के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार सर्फराज ने कुछ दिन पूर्व रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के विवाद में गोली चलाई थी।
इस घटना के बाद से ही पुलिस सर्फराज की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस को आज जब सर्फराज की लोकेशन गोरखनाथ की तरफ मिली तो एसओजी टीम ने उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराव किया। इस दौरान खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Published : 
  • 15 December 2024, 3:53 PM IST