मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल

यूपी के मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2024, 10:32 AM IST
google-preferred

मैनपुरी: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने से एक बदमाश के पैर में गोली गई। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश पर विभिन्न थानों में 24 संगीन मुकद्दमें दर्ज थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना बिछवां के ग्राम पाल के निकट बिछवां पुलिस और स्वाट टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश इरफान बंजारा उर्फ छलिया के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश जनपद एटा का रहने वाला है। घायल इरफान पर विभिन्न थानों में 24 संगीन मुकद्दमें दर्ज थे।

बता दें कि मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के भवीचंदपुर गांव में बदमाशों ने चोरी की थी। बदमाश नकब लगाकर जेवरात, बंदूक और नकदी चुरा ले गए थे। आज मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान मुठभेड़ शूरू हो गई और पैर में गोली लगने से इरफान घायल हो गया।