कर्मचारी राज्य बीमा योजना मई में नए पंजीकरण बढ़े

डीएन ब्यूरो

देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति की जानकारी देने वाले ताजा आकंड़ों के अनुसार इस वर्ष मई में कर्मचारी भविष्य निधि योजना (ईपीएफ) और नयी पेंशन योजना (एनपीएस) में नए पंजीकरण अप्रैल की तुलना में कम रहे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राज्य बीमा योजना मई में नए पंजीकरण बढ़े (फाइल फोटो )
राज्य बीमा योजना मई में नए पंजीकरण बढ़े (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति की जानकारी देने वाले ताजा आकंड़ों के अनुसार इस वर्ष मई में कर्मचारी भविष्य निधि योजना (ईपीएफ) और नयी पेंशन योजना (एनपीएस) में नए पंजीकरण अप्रैल की तुलना में कम रहे जबकि कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईसी) में नए पंजीकृत व्यक्तियों की संख्या में सुधार दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | रोजगार को लेकर अब्बास नकवी ने कही ये बात, बोले- हुनर हाट ने पैदा किए लाखों रोजगार

ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार ईपीएफ में मई 2022 में 9,60,311 नए अंशधारक जुड़े जबकि इसी माह में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में 14,93,035 नए पंजीकृत व्यक्तियों ने अंशदान दिया। (वार्ता) 

यह भी पढ़ें | दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया










संबंधित समाचार