प्रख्यात अधिवक्ता समरादित्य पाल का निधन, जानिये उनके बारे में
प्रख्यात अधिवक्ता समरादित्य पाल का बृहस्पतिवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: प्रख्यात अधिवक्ता समरादित्य पाल का बृहस्पतिवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
उनके परिवार में उनकी पत्नी रूमा पाल हैं, जो उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं।
यह भी पढ़ें |
प्रसिद्ध फिल्मकार तरुण मजूमदार का निधन, जानिये उनके बारे में
उन्होंने कहा कि पाल (84) की सुबह अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई।
पारिवारिक सूत्र ने बताया कि 15 दिसंबर 1938 को जन्मे पाल ने सेंट जेवियर्स स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और प्रेसीडेंसी कॉलेज से स्नातक किया।
यह भी पढ़ें |
कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त तुषार कांति तालुकदार का निधन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री (एलएलबी) प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के इनर टेम्पल से ‘बैरिस्टर ऐट लॉ’ की पढ़ाई पूरी की।
एक कुशल अधिवक्ता पाल ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की और देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों तथा उच्चतम न्यायालय में भी मामलों की पैरवी की।