भ्रष्टाचार मामले में एमार के एमडी को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए किया तलब,जानिये पूरा मामला

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दुबई स्थित एमार प्रोपर्टीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक मोहम्मद अली अलब्बर को एक नोटिस जारी कर उन्हें शुक्रवार को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है ताकि उनसे गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना से जुड़ी कथित जालसाजी और आपराधिक विश्वास भंग करने के मामले में पूछताछ की जा सके।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 June 2023, 12:13 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दुबई स्थित एमार प्रोपर्टीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक मोहम्मद अली अलब्बर को एक नोटिस जारी कर उन्हें शुक्रवार को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है ताकि उनसे गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना से जुड़ी कथित जालसाजी और आपराधिक विश्वास भंग करने के मामले में पूछताछ की जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  उसके एक प्रवक्ता ने नोटिस मिलने की पुष्टि की।प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह मामला कुछ घर खरीददारों द्वारा एक बैंक के खिलाफ दायर दीवानी मामले से जुड़ा है जहां से उन्होंने तकरीबन एक करोड़ रुपये की संपत्तियों के लिए कर्ज लिया था, इसमें एमार अधिकारियों को एक पक्षकार बनाया गया है।’’

पुलिस के नोटिस के अनुसार, अलब्बर के साथ देश में कंपनी के तीन अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।

Published : 
  • 2 June 2023, 12:13 PM IST

Related News

No related posts found.