Elon Musk takes over Twitter: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बने ट्विटर के मालिक, पराग अग्रवाल समेत कई को किया बर्खास्त

डीएन ब्यूरो

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर के बॉस के रूप में पदभार संभाल लिया है। इसके साथ ही उन्होंनें पराग अग्रवाल समेत कई को बर्खास्त कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एलन मस्क और पराग अग्रवाल (फाइल फोटो )
एलन मस्क और पराग अग्रवाल (फाइल फोटो )


सैन फ्रांसिस्को (US): टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गये हैं। ट्विटर के मालिक बनते ही एलन मस्क ने कंपनी के CEO रहे पराग अग्रवाल और CFO  नेड सेगल को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया। 

एलन मस्क ने कथित तौर पर भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल, कंपनी के नीति प्रमुख विजया गड्डे और अन्य को एकसाथ बर्खास्त किया।

एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था। इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया।

इस डील को लेकर कई बातें सामने आ रही थी लेकिन अब एलन मस्क ट्विटर के सीईओ बन गये हैं। 










संबंधित समाचार