आनंदनगर में अचानक पहुंची बिजली विभाग की टीम, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के आनंदनगर में विजिलेंस व बिजली कर्मचारियों की टीम पहुंची। मीटर बाईपास कर कनेक्शन चलाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2024, 6:17 PM IST
google-preferred

आनंदनगर (महराजगंज): विकास खंड आनंदनगर में बिजली विभाग ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता की देखरेख में नगर पंचायत व आसपास के गांवों के 154 घरों में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने ढ़ाई लाख रूपए राजस्व भी वसूले।

एसी का प्रयोग कर रहे आठ लोगों का लोड बढ़ा पाया गया। दो लोगों के खिलाफ मीटर बाईपास कर कनेक्शन चलाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि ढ़ाई लाख बकाया जमा राजस्व की वसूली की गई है। दो उपभोक्ताओं द्वारा बिजली मीटर को बाईपास कर कनेक्शन चलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। चेकिंग अभियान में सहायक अभियंता शाहिद अंसारी, अवर अभियंता कमलेश कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे। 

Published :