इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने बनाई 500 करोड़ जुटाने की योजना, उतारा ये नया ई-स्कूटर

डीएन ब्यूरो

एसएआर समूह की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई लेक्ट्रिक्स ईवी की नए उत्पाद पेश करने और देश में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए अगले साल 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

लेक्ट्रिक्स ईवी की नया ई-स्कूटर
लेक्ट्रिक्स ईवी की नया ई-स्कूटर


नयी दिल्ली: एसएआर समूह की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई लेक्ट्रिक्स ईवी की नए उत्पाद पेश करने और देश में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए अगले साल 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने बुधवार को अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएक्सएल को पेश करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में वह अपने परिचालन पर 300 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर चुकी है।

लेक्ट्रिक्स ईवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को अपने कारोबार का विस्तार करने और नए उत्पादों की पेशकश के लिए करीब 500 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी भावी वृद्धि के वित्तपोषण के लिए अगले साल यह राशि जुटाने के बारे में सोचेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस पूंजी का इस्तेमाल नए उत्पाद बाजार में उतारने, मौजूदा ढांचे की देखभाल के लिए जरूरी पूंजीगत व्यय और बिक्री नेटवर्क के विस्तार में किया जाएगा।

कुमार ने कहा कि कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खंड में कदम रखने की भी योजना है। इसके अलावा कुछ अन्य खंडों में भी कदम रखने की तैयारी है।

कंपनी की नई पेशकश एलएक्सएल को 1.03 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। कंपनी का इसकी करीब 50,000 इकाइयों की बिक्री करते हुए तीन-पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।

कुमार ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने खंड की कई नई खूबियों से लैस होने का दावा करते हुए कहा कि यह एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकता है। इसकी आपूर्ति 16 अगस्त से शुरू हो जाएगी।










संबंधित समाचार